एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं? और कैसे काम करता हैं

एफिलिएट मार्केटिंग

दोस्तों आज के समय में आप लोगों को पता ही होगा कि सारी चीज़ें online हों गई है उसी में से एक online platform(एफिलिएट मार्केटिंग) ये भी है आप अगर कोई दुकान तथा कोई पैसे वाला बिजनेस नहीं करना चाहते हैं।

तो कोई बात नहीं आज हम आप के लिए एक ऐसा online platform लाये है जिससे आप मन चाहा पैसा कमा सकते हो और अपने अपने सपने पूरे कर सकते हों इससे पहले कि हम आपको बताना शुरू करे।

उससे पहले आपको ये भरोसा दिलाते हैं कि अगर आप ने इस post तन,मन,धन से पढ़ा और समझा. तो आप को अपने सपनों को साकार करने से कोई नहीं रोक सकता है। तो अब चलिए दोस्तों अब हम इसके बारे में पूरी जानकारी आपको देते हैं।

सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे सबसे आसान और व्यवहारिक भाषा में जिससे आपको समझने में मदद मिले। और हमारी बातों को पूरी तरह समझ पाये।

Affiliate marketing क्या हैं?

हम आपको नीचे कुछ उदाहरण देते हैं जिससे आप कहेंगे कि यह सबसे अच्छा प्लेटफार्म है।

पहला उदाहरण- जैसे मान लिजिए आपने एक दुकान खोली और उसमें 4 से₹500000 तक लगा दिया। और आप की दुकान चल नहीं रहीं हैं क्योंकि ग्राहक आपके सामान को पसन्द नहीं कर रहे हैं

तो आप परेशान हो जाते हैं। और दुकान धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है। और आपका बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है।

दुसरा उदाहरण- जैसे मान लिजिए आपने सोचा क्यो न हम अपने घर पर पोशाक बनाये और मान लिजिए आप बाजार में बेचने गये आपके कपड़े को 4-5 लोगों ने लिया और आपके बचें हुए जो कपड़े है

वह बेकार हो जाएंगे और आपका उतना पैसे भी बेकार हो जाएंगे। अब आप इसको भी छोड़ देंगे। क्यों कि आप का नुक़सान हो रहा है।

तिसरा उदाहरण- जैसे मान लिजिए आपने कोई बड़ा बिजनेस करने के लिए सोचा।और बहुत सोचने के बाद आपने कोई अच्छा बिजनेस चुना। और शुरू किया।

शुरुआत में बिजनेस बहुत तेज चलता है और बाद में down हों जाता है और तब आपके सारे पैसे बेकार हो जातें हैं और आप भी कभी बिजनेस करने के बारे में नहीं सोचते हैं।

ये तो हो गई आपके पैसे लगाने की बात और नुकसान तथा फायदे की बात. अब हम उस बात को बताएंगे जिससे आपको कम से कम पैसे ज्यादा मुनाफा होगा।

क्या आप ऐसा बिजनेस करना चाहेंगे जिससे कम से कम पैसे में बड़ा बिजनेस खडा कर सकते हैं। इसमें न अधिक पैसा लगाने की जरूरत है और न किसी से मिलना है और ना ही अधिक पढ़ें होने की जरूरत है।

अगर आप इस बिजनेस को करते हैं तो आपको चाहिए को छूने से कोई नहीं रोक सकता। हम जिस बारे में बात कर रहे हैं वह बिजनेस Affiliate marketing(एफिलिएट मार्केटिंग) हैं अब तक हम ने आप को कुछ विशेष बातें समझाने का प्रयास किया।

Affiliate program कैसे काम करता हैं

अब हम बताएंगे affiliate program कैसे काम करता है। इसमें हम दूसरे के प्रोडक्ट को अपने तरीके से भेज सकते हैं इसमें प्रोडक्ट को शेयर करना पड़ता है और अधिक से अधिक बेचना होता है।

और सारे काम कंपनी करती है। अब आप तो समझ ही गए होंगे Affiliate marketing कैसे काम करती है ।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को कुछ चीजों की आवश्यकता होगी।

  1. स्मार्टफोन, लैपटॉप
  2. फास्ट इंटरनेट

अगर आप के पास ये दो जरूरी चीजें हैं तो आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं

अब बात करते हैं Affiliate program join करने के बारे में। हम बताएंगे कैसे join कर सकते हैं। अब हम आपको सबसे बड़े Affiliate program join करने के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Amezon Affiliate program join कैसे करें?

  1. सबसे पहले आप को अपना chrome browser open करना है।
  2. आपको amezon Affiliate program search करना है।
  3. उसके बाद आपके सामने कुछ website open हों जाएंगी।
  4. उसके बाद Amezon Affiliate program पर click करना है।
  5. उसके बाद आपके सामने नया page open हो जाएगा।
  6. उसके बाद join botton पर click करना है।
  7. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको अपनी सारी Details fill कर देनी है।
  8. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको अपनी Basic information fill कर देनी है।
  9. जब आपके सारे step compleat हों जाएंगे तो आपके पास एक Massage आएगा।
  10. सारे step compleat होने के बाद आपके पास link आ जाएगा. जिससे आप amezon से किसी product को promote कर सकते हैं।

और जो भी लोग आपके लिंक से सामानों को खरीदेंगे । उस समान का आपको कमिशन मिलेगा

Affiliate programमे कितना कमीशन मिलता है?

  • कपड़े में 9%
  • शिक्षा के सामानों पर 10%
  • Health के सामानों पर १०% और सभी सामानों १०%-१२% कमीशन मिलता है।

Amezon के product को free me promote kaise करें?

सबसे पहले आपको Amezon से product के link को copy करना होगा। उसके बाद social media पर share कर देना है।

WhatsApp

आपको amezon से product के लिंक को लेकर whatsapp के दोस्तों को share कर दे तथा बड़े whatsapp group में भी share करें। जिससे अधिक लोगों तक पहुंचे और लोग आपके product को खरीदें।

Facebook

आपको amezon से product के लिंक को लेकर facebook के दोस्तों तथा बड़े group में शेयर कर सकते हैं जिससे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकें। और आपका product अधिक बिकें।

Twitter

आप amezon से product में लिंक को लेकर twitter पर share करें और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे. जिससे आपका product अधिक लोग खरीदें।

Paid Product Promotion

  • Instagram
  • YouTube
  • Facebook

Instagram: आप अपनी sell को बढ़ने के लिए आप ad चला सकते हैं। आप instagram पर ad चला कर अधिक से अधिक sell बढ़ा सकते हैं। और अधिक से अधिक पैसा कमा सकते हैं।

YouTube: आप अपने product unlimited बेचने के लिए आप you tube पर ad चला सकते हैं. जिससे मन चाहा product selling होगी।

Facebook: आप facebook के सहायता से अपनी सेल को १० गुना तक बढ़ा सकते हैं और अधिक से अधिक सेल बढ़ा सकते हैं।

Affiliate marketing से अधिक से अधिक मुनाफा kaise कमाएं?

इसके लिए सबसे पहले आपको एक nees सेलेक्ट करना होगा उसके बाद funnel बनाना होगा इसके बाद आप का प्रोडक्ट अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगा और सेल होगा जिससे आपको अधिक से अधिक कमाई होगी।

हम आशा करते हैं कि आपको यह एफिलिएट मार्केटिंग पोस्ट पसंद आई होगी अगर पसंद आई है तो नीचे कमेंट बॉक्स में बताइए आपको यह पोस्ट कैसी लगी और आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जवाब देने का प्रयास करेंगे।

पिछला लेखगांव में शुरू करें ये बिज़नेस होगा लाखों की कमाई
अगला लेखकम पूंजी से बिजनेस शुरू करने के नये आइडियाज
मनस्कर दोस्तों मैं सूरज गोस्वामी SurajUpdate का Technical Author & Founder हू. मैं इस ब्लॉग पर Knowledgeable व business ideas लेख डालते रहते हैं।

कोई सवाल या जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें